hi_tn/isa/01/05.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप मे बात कर रहा है।

तुम बलवा कर-करके क्यों अधिक मार खाना चाहते हो?

"तूम ऐसी चीजें करते रहते हो जिनके लिए यहोवा को तुम्‍हें दंडित करना पड़ता है। तुम उसके खिलाफ विद्रोह करते रहते हो।"

तुम।

यहा पर “तुम” शब्‍द यहूदा में रहने वाले लोगो को संकेत करता है ओर इसलिए यह बहुवचन है।

तुम्हारा सिर घावों से भर गया, और तुम्हारा हृदय दुःख से भरा है।

जिसका सारा सिर ओर ह्रदय रोगी है, तुम उसी के समान हो।

कहीं भी कुछ आरोग्यता नहीं,

तुम्हा‍रा हर हिस्‍सा रोगी है।

जो न दबाये गए, न बाँधे गए, न तेल लगाकर नरमाये गए हैं।

ना किसी ने बंद किया, ना किसी ने साफ किया,ना किसी ने दबाया और ना किसी ने तेल से इलाज किया।