hi_tn/isa/01/02.md

2.3 KiB

सामान्य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप मे बात कर रहा है।

हे स्वर्ग सुन, और हे पृथ्वी कान लगा

"आप जो स्वर्ग में रहते हैं ... आप जो पृथ्वी पर रहते हैं"

यहोवा

यह परमेश्वर का नाम है जो उसने पुराने नियम में अपने लोगों के सामने प्रकट किया था।

मैंने बाल बच्चों का पालन-पोषण किया...उन्होंने मुझसे बलवा किया।

शब्‍द जो यहोवा बोला और जो यशायाह इस्राएलीयो को बता रहा है यहोवा के है।

मैंने बाल बच्चों का पालन-पोषण किया, और उनको बढ़ाया भी,

“मैंने अपने बच्‍चो की तरह यहूदा में रहने वाले लोगो का ख्‍याल रखा।

गदहा अपने स्वामी की चरनी को पहचानता है,

“गदहा अपने स्वामी की चरनी को पहचानता है“ और गदहा जानता है कि कहा उसका स्‍वामी उसको खाना देता है।

परन्तु इस्राएल मुझें नहीं जानता, मेरी प्रजा विचार नहीं करती।

“परन्तु इस्राएल के लोग मुझें नहीं जानते, वो नही समझते कि मैं ही उनका ख्‍याल रखता हूँ।“

इस्राएल

यह इस्राएल के लोगो की तरफ संकेत करता है। यहूदा इस्राएल के लोगो का हिस्‍सा है। “इस्राएल के लोग“