hi_tn/hos/14/07.md

2.1 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा बोल रहा हैं।

जो उसकी छाया में बैठेंगे।

इस्राएल के लोग एक बार फिर परमेंश्‍वर द्वारा सुरक्षित रहेंगे। इस्राएल को उसकी छाँव में रहने के लिए कहा जाता है।

वे अन्न के समान बढ़ेंगे, वे दाखलता के समान फूले-फलेंगे।

इस्राएल की नई कुशलता की बात खेती बाडी के रुप में की गयी हैं।

उसकी कीर्ति लबानोन के दाखमधु की सी होगी।

जिस तरह लेबनान की शराब प्रसिद्ध थी, उसी तरह इस्राएल भी प्रसिद्ध होगा। "हर जगह लोगों को इस्राएल के देश के बारे में पता चल जाएगा।”

मूरतों से अब मेरा और क्या काम?

यह वाक्‍य बताता है कि परमेश्‍वर इस्राएल के लोगों को मूर्तियों की पूजा करने से रोक देगा।

मैं हरे सनोवर सा हूँ।

सनोवर एक ऐसा पेड़ है जिसके पत्ते पूरे साल हरे रहते हैं। यह यहोवा और उसके आशीर्वाद को जो इस्राएल पर हैं दर्शाता है।

मुझी से तू फल पाया करेगा।

यहाँ "फल" हर अच्छी चीज़ का प्रतिनिधित्व करता है जो यहोवा से आती है।