hi_tn/hos/13/12.md

1.8 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा बोल रहा हैं।

एप्रैम का अधर्म गठा हुआ है, उनका पाप संचय किया हुआ है।

यह दो वाक्यांश समान हैं और मूल रूप से एक ही काम हैं।

अधर्म गठा हुआ है।

उत्तरी राज्य के अधर्म और अपराध की बात की गयी है जैसे कि वे ऐसी वस्तुएं है जिन्हें एक उद्देश्य के लिए रखा जा सकता था। “उनको सजा देनें के लिए।“

उसको जच्चा की सी पीड़ाएँ उठेंगी।

यहाँ यहोवा ने इस्राएल के लोगों को पीड़ित करने की बात कही है जैसे कि एक जच्‍चा को बच्चे के जन्म के संमय दर्द होती थी।

परन्तु वह निर्बुद्धि लड़का है जो जन्म लेने में देर करता है।

यहोवा अब इस्राएल के लोगों को उस बच्चे के रूप में बता रहा है जिससे माँ जन्म दे रही है। बच्चा नासमझ है क्योंकि वह पैदा नहीं होना चाहता। लोग ना पश्चाताप करना चाहते हैं और ना यहोवा का पालन करना चाहते हैं।