hi_tn/hos/13/09.md

925 B

सामान्य जानकारी:

यहोवा बोल रहा है।

N/A

Hindi note in missing

अब तेरा राजा कहाँ रहा कि तेरे सब नगरों में वह तुझे बचाए? और तेरे न्यायी कहाँ रहे, जिनके विषय में तूने कहा था, “मेरे लिये राजा और हाकिम ठहरा दे?”

यहोवा ने ये सवाल इस्राएल को बताने के लिए कहा कि जब वे उसके खिलाफ बगावत करते हैं, तो कोई भी राजा या शासक उनकी मदद नहीं कर सकता। केवल यहोवा ही उन्हें विनाश से बचा सकता है।