hi_tn/hos/13/04.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा अपने लोगों के बारे में ऐसे बोल रहा है मानो वे भेड़-बकरियों का झुंड हो जिसे उसने जंगल में भटकते हुऐ पाया था। वह कहता है कि उसने उनहें अपने लिए ले लिआ है।

मैंने उस समय तुझ पर मन लगाया जब तू जंगल में था।

यहोवा ने इब्रानी लोगों को अपने विशेष लोगों के रूप में बताया है, और उसनें वहां उनका ध्यान रखा।

परन्तु जब इस्राएली चराए जाते थे और वे तृप्त हो गए।

इस वचनों के साथ भेड़ की छवि जारी है।

उनका मन घमण्ड से भर गया

यहां “मन” अन्‍दरुनी इनसान को दर्शा़ता हैं। “तुम घमंडी हो गऐ हो।

घमण्ड से भर गया।

अभिमानी हो गऐ हो।