hi_tn/hos/11/12.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी;

यहोवा इस्राएल और यहूदा के बारे में बात कर रहा है।

एप्रैम ने मिथ्या से, और इस्राएल के घराने ने छल से मुझे घेर रखा है।

झूठ और धोखेबाजी के कार्य की बात की जाती है जैसे कि वे ऐसी वस्तुएं थीं जिन्‍से उत्तरी साम्राज्य के लोगों ने यहोवा को घेर लिया था।

और यहूदा अब तक पवित्र और विश्वासयोग्य परमेश्‍वर की ओर चंचल बना रहता है।

दक्षिणी राज्य के लोग अभी भी परमेश्‍वर के प्रति वफादार हैं। यहाँ "मेरे साथ चलना" परमेश्‍वर के साथ एक होने को दरशाता है।