hi_tn/hos/11/05.md

2.1 KiB

सामान्य जानकारी;

यहोवा इस्राएल के बारे में बोल रहे है।

वह मिस्र देश में लौटने न पाएगा।

इसका अर्थ है कि इस्राएल का देश एक बार फिर से गुलाम होगा जैसा कि वे मिस्र में था।

अश्शूर ही उसका राजा होगा, क्योंकि उसने मेरी ओर फिरने से इन्कार कर दिया है।

इस्राएल का देश अश्शूरीयों का बंदी होगा क्‍योकि उन्‍होने यहोवा के वफादार बने रहने से इंकार किया।

तलवार उनके नगरों में चलेगी।

यहां "तलवार" इस्राएल के दुश्मनों को दर्शाती है जो इस्राएल के शहरों को नष्ट कर देंगे।

उनके बेंड़ों को पूरा नाश करेगी।

दरवाजे ने अपने दुश्मनों से नगर के निवासियों को सुरक्षा की पेशकश की, और सलाखों ने बंद फाटकों को सुरक्षित किया। सलाखों को नष्ट करने का मतलब लोगों की सुरक्षा को छीन लेना था।

यद्यपि वे उनको की ओर बुलाते हैं।

यहां यहोवा तीसरे व्‍यक्‍ति के रुप में अपने आप से बात कर रहे है। "यद्यपि वे मुझे परमप्रधान को पुकारें।“

N/A

hindi note is missing