hi_tn/hos/10/01.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी;

होशे नबी इस्राएल के बारे में बोल रहे है।

इस्राएल एक लहलहाती हुई दाखलता सी है, जिसमें बहुत से फल भी लगे।

इस्राएल को एक बेल के रूप में देखा गया है जो बहुत फलदायी है। थोड़ी देर के लिए लोग समृद्ध हुए और मजबूत हुऐ।

लहलहाती हुई दाखलता।

यह बेल सामान्य से अधिक फल पैदा करती है।

परन्तु ज्यों-ज्यों उसके फल बढ़े.....जैसे-जैसे उसकी भूमि सुधरी

इन दोनों का मतलब है कि लोग समृद्ध हुए और मजबूत और अमीर हुए।

उनका मन बटा हुआ है।

"दिल" आंतरिक व्यक्ति को दर्शाता है। "वे धोखेबाज हैं।”

अब वे दोषी ठहरेंगे।

अब समय आ गया है कि यहोवा उनको उनके पापों का बदला दे।