hi_tn/hos/08/06.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा बोल रहा है।

वे वायु बोते हैं, और वे बवण्डर लवेंगे*।

हवा को बोना या लगाना बेकार या विनाशकारी तरीके से कार्य करना है। बवंडर लवना अपने स्वयं के कामो का बयंकर नतीजे का सामना करना है।

उनके लिये कुछ खेत रहेगा नहीं।

यहां "सिर" पौधे के उस हिस्से को दर्शाता है जहां अनाज होता है। बिना सिर वाले डंठल के पास किसान को देने के लिए कुछ नहीं है। उसी तरह, इस्राएल के कार्यों के परिणाम स्वरूप कुछ भी अच्छा नहीं होगा।

और यदि हो भी तो परदेशी उसको खा डालेंगे।

अगर इस्राएल की किसी भी कार्य का परिणाम कुछ अच्छा होता है, तो भी इस्राएल के दुश्मन आएंगे और उनसे ले लेंगे।