hi_tn/hos/06/01.md

2.3 KiB

पिशले वचनों के अदार पे ।

इस्राएल के लोग पश्चाताप करने की अपनी आवश्यकता को कबूल करते हैं।

क्योंकि उसी ने फाड़ा........उसी ने मारा

परमेश्‍वर ने इस्राएल के लोगों को दंडित किया है क्योंकि उन्होंने उसकी आज्ञा नही मानी और मूर्तियों की पूजा की।

वही हमें चंगा भी करेगा.......वही हमारे घावों पर पट्टी बाँधेगा

इस्राएल का मानना है कि जब वे पश्चाताप करेंगे तो परमेश्‍वर उन पर दया करेगा और वह उन्हें उनकी तकलीफों से मुक्ति दिलाएगा।

दो दिन के बाद वह हमको जिलाएगा; और तीसरे दिन वह हमको उठाकर खड़ा करेगा;

यह एक छोटे समय को दर्शाता है। इस्राएल का मानना है कि परमेश्‍वर जल्दी से उन्हें उनके दुश्मनों से बचाव के लिए आएंगे।

दो दिन.....तीसरे दिन

“2 दिन....तीसरा दिन“

आओ, हम ज्ञान ढूँढ़े

यहां “जानना" का अर्थ केवल परमेश्‍वर के चरित्र और कानूनों को सीखना नहीं है, बल्कि उनके प्रति वफादार बनना भी है

यहोवा का प्रगट होना भोर का सा निश्चित है

यहोवा अपने लोगों की मदद करने के लिए आएगा वेसे ही जैसे कि हर सुबह सूरज का उगना निश्चित है ।