hi_tn/hos/05/03.md

2.3 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा इस्राएल के बारे में बातें कर रहा है।

मैं एप्रैम का भेद जानता हूँ, और इस्राएल की दशा मुझसे छिपी नहीं है

यहां, "एप्रैम" और "इस्राएल" दोनों का संदर्भ उन लोगों से है जो इस्राएल के उत्तरी राज्य में रहते हैं। यहां परमेश्‍वर कहते हैं कि वह जानता है कि वे कैसे लोग है और क्या क्‍या करते हैं।

हे एप्रैम, तूने छिनाला किया

एप्रैम को एक वेश्या कि तरह दिखाया गया है क्योंकि वहां के लोग परमेश्‍वर के प्रति वफादार नही हैं, जैसे कि एक वेश्‍या किसी भी व्यक्ति के लिए वफादार नहीं होती।

क्योंकि छिनाला करनेवाली आत्मा उनमें रहती है

इसका मतलब यह है कि उनमें परमेश्‍वर के प्रति दफादार रखने की इच्छा नही है। वे मूर्तियों की पूजा करना चाहते हैं

परमेश्‍वर की ओर फिरने ............वे यहोवा को नहीं जानते हैं।

अनुवादक इसको ऐसे दर्शाता है "मेरी ओर मुडें ... वे मुझे नहीं जानते," यहोवा।"

और वे यहोवा को नहीं जानते हैं।

इस्राएल अब किसी भी तरह से यहोवा का पालन नहीं करता है। वे यहोवा को अपना परमेश्‍वर नहीं मानते।