hi_tn/hos/04/08.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा ने याजकों के बारे में बोलना जारी रखा।

वे मेरी प्रजा के पापबलियों को खाते हैं,

जब लोग पाप करते थे, तो वे पाप के बदले बलिदान चढ़ाते थे ताकि परमेश्वर उन्हें माफ कर दे। याजक को इन बलिदानों को खाने की अनुमति थी।इसलिए पाप के लिए इन बलिदानों को खाने वाले याजक की बात की गयी है जैसे कि वे वास्तव में याजक लोगों के पापों से खा रहे हों ।

और प्रजा के पापी होने की लालसा करते हैं।

याजक यह चाहते है की लोग अदिक पाप करें ताकि जादा से जादा बलिदान चढें जो याजक खा सके।

इसलिए जो प्रजा की दशा होगी, वही याजक की भी होगी

"लोगों और याजकों को एक ही तरह से दंडित किया जाएगा"

उनके चालचलन

"उनकी आदतें" या "उनका आचरण।"