hi_tn/hos/04/04.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा इस्राएल के बारे में बोल रहा है।

वाद-विवाद

“एक व्यक्ति द्वारा अदालत में किसी दुसरे व्यक्ति के के खिलाफ एक शिकायत

न कोई उलाहना दे

किसी को भी किसी अन्य व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाना चाहिए क्योंकि हर कोई किसी न किसी के लिए दोषी है।

तू दिन दुपहरी ठोकर खाएगा

यहां "ठोकर" का अर्थ परमेश्‍वर की अज्ञा को ना मानना है या यहां तक कि उस पर भरोसा करना बंद करना है।

और मैं तेरी माता का नाश करूँगा।

यहाँ "माँ" का अर्थ इस्राएल देश से है।