hi_tn/hos/04/01.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी:

यह अध्याय बेवफा इस्राएलियों के खिलाफ यहोवा के तर्क को शुरू करता है।

इस देश के निवासियों के साथ यहोवा का मुकद्दमा है।

इस्राएल के लोगों ने यहोवा के खिलाफ पाप किया है और उसकी वाचा को तोड़ा है इसलीए यहोवा का उनके खीलाफ मुकद्दमा है।

मुकद्दमा

“ एक व्यक्ति द्वारा अदालत में किसी दुसरे व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत ।

वे व्यवस्था की सीमा को लाँघकर

इस्राएलियों ने हर संभव तरीके से यहोवा की आज्ञाओं का उल्‍घंन किया है।

खून ही खून होता रहता है।

यहां "रक्तपात" का अर्थ "हत्या" है, जिसमें अक्सर पीड़ित का खून बहाना शामिल होता है। "इस्राएली एक के बाद एक हत्या करते हैं।"