hi_tn/hos/03/01.md

1.5 KiB

अब जाकर एक ऐसी स्त्री से प्रीति कर, जो व्यभिचारिणी होने पर भी अपने प्रिय की प्यारी हो

यहोवा ने फिर होशे को एक व्यभिचारिणी स्त्री के साथ प्‍यार करने को कहा।

तो भी यहोवा उनसे प्रीति रखता है।

व्यभिचारी स्त्री से प्रेम करने से, होशे इस्राएल के लिए यहोवा के प्रेम का एक उदाहरण होगा।

यद्यपि इस्राएली पराए देवताओं की ओर फिरे, और किशमिश की टिकियों से प्रीति रखते हैं।

लोगों ने त्योहारों के दौरान किशमिश या अंजीर का केक खाया जहां उन्होंने झूठे देवताओं की पूजा की ।

चाँदी के पन्द्रह टुकड़े और डेढ़ होमेर जौ ।

यह एक मोल है जिससे गुलाम को खरीदा जाता था।

पन्द्रह टुकड़े

15 टुकड़े

डेढ़ होमेर

"एक होमर और एक होमर का आधा।"