hi_tn/hos/02/21.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा होशे से बातें कर रहा है की वह इस्राएल के लीऐ क्‍या करेगा ।

“यहोवा की यह वाणी है

"यहोवा यह घोषित करता है।

और पृथ्वी अन्न, नये दाखमधु, और ताजे तेल की सुनकर उनको उत्तर देगी, और वे यिज्रेल को उत्तर देंगे।

भूमि अनाज, नई शराब और जैतून के तेल के उगने की आवश्यकता को पूरा करेगी जिस्‍से इस्राएल की जरूरते पूरी होंगी। भूमि और इन उत्पादों की बात की जाती है जैसे कि वे लोग थे जो दूसरों की जरूरतों को पूरा कर सकते थे।

यिज्रेल

यहाँ इस घाटी का नाम इस्राएल के सभी लोगों को दर्शाती है।