hi_tn/hos/02/19.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा होशे से बातें कर रहा है की वह इस्राएल के लीऐ क्‍या करेगा ।

मैं सदा के लिये तुझे अपनी स्त्री करने की प्रतिज्ञा करूँगा

यहोवा पति की तरह और इस्राएल उसकी की पत्नी की तरह होगा।

यह प्रतिज्ञा

यहोवा अपनी प्रतिज्ञा के अनूसार जो उसने इस्राएल के साथ की है वफादार रहेगा ।

करुणा

“एक व़फादार पति की तरह ।“

और तू यहोवा को जान लेगी

यहाँ जानना का अर्थ है यहोवा को अपने परमेश्वर के रूप में स्वीकार करना और उसके प्रति विश्वासयोग्य होना।