hi_tn/hos/02/12.md

936 B

सामान्य जानकारी:

यहोवा होशे से बात कर रहा हैं।

यह मेरे छिनाले की प्राप्ति है जिसे मेरे यारों ने मुझे दी है

"ये वो मजदूरी थी जो उसके प्रेमियों ने उसे दी थी।“

उन्हें ऐसा उजाड़ूँगा कि वे जंगल से हो जाएँगे

यहोवा दूसरे वृक्षों और जंगली पेडों को उनके बीच उगने की अनुमति देकर उनकी बेलों और फलों के पेड़ों को नष्ट कर देगा।”

यहोवा की यही वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है।”