hi_tn/heb/13/09.md

1.1 KiB

नाना प्रकार के विचित्र उपदेशों

ऐसी शिक्षाएं जो हमारे शुभ सन्देश से अलग और अनेक हैं।

मन के अनुग्रह में दृढ़ रहना भला है, न कि उन खाने की वस्तुओं जिनसे काम रखने वाले को कुछ लाभ न हुआ

वैकल्पिक अनुवाद: “हम परमेश्वर की दया को स्मरण रखकर बलवन्त होते हैं, परन्तु परमेश्वर के साथ संबन्ध बनाने में नियमों का पालन करके बलवन्त नहीं होते हैं”

पापबलि

“परमेश्वर से पापों की क्षमा प्राप्त करने के लिए बलि चढ़ाना”

छावनी के बाहर

मनुष्यों के निवास स्थान से दूर अलग