hi_tn/heb/12/14.md

1.4 KiB

पवित्रता के खोजी

पवित्रता का यत्न भी करो”

ऐसा न हो कि कोई... वंचित रह जाएगा कोई कड़वी जड़ फूटकर काट दे।

पाठकों को तीन बातों में सावधान रहना है। वैकल्पिक अनुवाद:“कोई वंचित न हो जाए या कड़वी जड़ फूटकर काट दे...अशुद्ध हो जाएं।”

परमेश्वर के अनुग्रह से वंचित रह जाए

वैकल्पिक अनुवाद: “परमेश्वर का अनुग्रह प्राप्त करके उसे जाने दे”

कड़वी जड़

बुराई करने का कारण मनुष्य, जैसे कड़वी जड़ भोजन में आ गई हो।

एसाव के समान अधर्मी

वैकल्पिक अनुवाद: तुम्हारे मध्य एसाव के समान जो है उनसे सावधान

आंसू बहा-बहा कर खोजने पर भी

“रो-रोकर दिल से याचना करने पर भी”