hi_tn/heb/09/13.md

1.8 KiB

अपवित्र लोगों पर छिड़का जाना

पुरोहित अपवित्र लोगों पर वह राख छिड़कता था

तो मसीह का लहू जिसने अपने आपको सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के सामने निर्दोष चढ़ाया तुम्हारे विवेक को मरे हुए कामों से क्यों न शुद्ध करेगा ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो?

मसीह ने स्वयं को परमेश्वर के सम्मुख शाश्वत पवित्र आत्मा के द्वारा निर्दोष बलि किया और उसका लहू हमें परमेश्वर की सेवा निमित्त मृतक कर्मो से शुद्ध करता है”।

मसीह का लहू ....विवेक को...शुद्ध करेगा

क्योंकि यीशु जो स्वयं को बलि चढ़ा दिया इसलिए हमने जो पाप किए हैं उनके लिए हममें पाप को दोषी अन्तकरण नहीं होना है।

विवेक

लेखक और पाठकों के विवेक

इसी कारण

“परिणामस्वरूप” या “अतः”

प्रतिज्ञा

“दण्ड”

बुलाए गए लोग

जिन्हें परमेश्वर ने नियुक्त किया या अपनी सन्तान होने के लिए चुन लिया