hi_tn/hag/01/01.md

1.2 KiB

दारा राजा के राज्य के दूसरे वर्ष के

“राजा दारा के शासन का दूसरा साल।“

दारा ... हाग्गै ...जरुब्बाबेल ...शालतीएल...यहोसादाक

यह सब पुरूषों के नाम है।

छठवें महीने के पहले दिन

“छठवे महीने के पहले दिन” यह इब्रानी कैलेंडर का छठा महीना है। पहला दिन पश्चिमी कैलेंडर पर अगस्त के मध्य के पास है।

यहोवा का यह वचन आया

“यहोवा ने अपने वचनो को बयान किया।”

यहोवा

यह परमेश्वर का नाम है जो उसने पुराने नियम में अपने लोगों के ऊपर प्रकट किया था।

हाग्गै के द्वारा आया

हाग्गै सन्देशवाहक था।