hi_tn/hab/03/11.md

990 B

सामान्य जानकारी

हबक्‍कूक लगातार यहोवा के दिये हूवे दर्शन का वर्नण कर रहा है।

तीरों के चलने की ज्योति से

क्‍योंकि यहोवा के तीरों की ज्‍योती बहुत चमकदार थी।

तू क्रोध में आकर पृथ्वी पर चल निकला, \q तूने जाति-जाति को क्रोध से नाश किया।

यह दोनो वाक्‍यांश एक ही अर्थ को बताते है यह यहोवा की जातीयो को उनके दुष्ट कामो की सजा को दर्शाते है।

क्रोध में

किसी बात पर गुस्सा करना जो गलत है।”