hi_tn/hab/02/12.md

1.8 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा लगातार हबक्‍कूक को उत्तर दे रहा है। वह कसदियों को एक व्‍यकित के रूप में दर्शाता है।

हाय उस पर जो हत्या करके नगर को बनाता, और कुटिलता करके शहर को दृढ़ करता है।

“कसदियो को चेतावनी जिन्‍होने चोरी के लिये लोगों को मार कर अपने घरों को बनाया।“

हत्या करके

“जिन्‍होने लोगों को मार के उनका सामान चोरी कर के अपने घरो को बनाया।”

और कुटिलता करके शहर को दृढ़ करता है।

“कसदियो ने चोरी के लिऐ लोगो को मार कर अपने घरो को बनाया।“

देखो, क्या सेनाओं के यहोवा की ओर से यह नहीं होता कि देश-देश के लोग परिश्रम तो करते हैं परन्तु वे आग का कौर होते हैं; और राज्य-राज्य के लोगों का परिश्रम व्यर्थ ही ठहरता है?

“यहोवा ही है जो लोगो को कड़ी मेहनत से घर बनाने देता है ताकि आग से नष्ट किया जा सके और परिनाम स्‍वरूप यह कुछ भी नहीं है।”