hi_tn/hab/02/09.md

2.2 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा लगातार हबक्‍कूक को उत्तर दे रहा है।वह कसदियों को एक व्‍यकित के रूप में दर्शाता है।

जो अपने घर के लिये अन्याय के लाभ का लोभी है

“जो अपने परिवार के लिऐ बेईमानी का पैसा इक्‍ठा करते हैं।”

वह अपना घोंसला ऊँचे स्थान में बनाकर विपत्ति से बचे।

“वह अपना घर मुसीबतों से दूर रखे”

विपत्ति से

विपत्ति से बचने का मतलब बुरे लोगों से बच कर दूर रहना।

तूने बहुत सी जातियों को काटकर अपने घर के लिये लज्जा की युक्ति बाँधी

“बहुत से लोगो को काटने कि वजहा से तुमहारे परिवार को लज्‍जा उठानी पड़ेगी”

तूने

यह एकवचन है।

काटकर

नाश करके।

अपने ही प्राण का दोषी ठहरा है

“अपने आप को ही कष्ट देना”

पत्थर...छत की कड़ी

"पत्थर" और "लकड़ी की छते" घर की इमारत में चोट लगने वाले लोगों को दर्शाती हैं। जो बदले में कसदियो के द्वारा नष्ट किए गए लोगों को प्रकट करती हैं।

दुहाई देता है,

घर बनाने वाले के विरुध परमेश्‍वर के आगे आरोप लगाना।”

उत्तर देती हैं।

आरोपों के साथ सहिमत है।”