hi_tn/hab/02/02.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा हबक्‍कूक को उतर दे रहा है।

“दर्शन की बातें लिख दे; वरन् पटियाओं पर साफ-साफ लिख दे

“जो कुछ परमेश्‍वर तुझे कहने जा रहा है उसको साफ-साफ पटियाओं पर लिख दे।”

पटिया

ये पत्थर या मिट्टी के सपाट टुकड़े हैं जिनका उपयोग लिखने के लिए किया गया था।

कि दौड़ते हुए भी वे सहज से पढ़ी जाएँ।

“जो कोई भी पड़े इसे आसानी से पड़ सके।”

बात नियत समय में पूरी होनेवाली है,

“जो कुछ इसमें लिखा है होने वाला है या सच्‍च होने वाला है”

देर न होगी।

"और धीरे-धीरे नहीं आएगा।"