hi_tn/hab/01/13.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी

हबक्‍कूक लगातार यहोवा से कसदियो के बारे में बात कर रहा है।

विश्वासघातियों को

“कसदी, जिन पर कोई भरोसा नहीं करता है”

निगलना,

“नाश करना।”

समुद्र की मछलियों के समान... रेंगनेवाले जन्तुओं के समान

यह दोनो वाक्‍यांश एक ही विचार को प्रकट करते है कि परमेश्‍वर ने कसदियो को इस्राएलियो के साथ इस तरह व्‍यवहार करने दिया जेसे कि बहुत छोटी ओकात के जीव हों ना कि इन्‍सानो के तरह जैसे किया जाना चाहीए था।