hi_tn/hab/01/05.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा हबक्‍कूक की प्रथाना का उतर दे रहा है।

जाति-जाति की ओर चित्त लगाकर देखो

“सीख कि दूसरी जातीयो के साथ क्‍या हो रहा है।”

पृथ्वी भर में फैल गए हैं।

“संसार में हर जगा में।”

अधिकारी

जबरदसती ले लेना, या उसके मालिक से छीन लेना

वासस्थानों

"मकानों।"

वे ...जो... वे आप ही अपने

कसदियो की फोज। परमेश्‍वर कसदियो को खड़ा करेगा, और कसदियो के सिपाही यहूदा पर हमला कर देंगे।

वे भयानक और डरावने हैं,

“वे दूसरों से बहुत डरते हैं।

का कारण है

"आइए।"