hi_tn/hab/01/01.md

1018 B

भारी वचन जिसको हबक्कूक नबी ने दर्शन में पाया।

यह शब्‍द किताब के पहिले दो अध्याय के बारे में बताते है। यह वह संदेश है जो हबक्‍कूक नबी ने परमेश्‍वर से पाया था।

यहोवा।

यह परमेश्वर का नाम है जो उसने पुराने नियम में अपने लोगों के सामने प्रकट किया था।

मैं कब तक तेरी दुहाई देता रहूँगा, और तू न सुनेगा?

“मैं मदद के लिऐ बहुत समय से चिला रहा हूँ, परँतू तू ऐसे कर रहा है जैसे तुम ने मुझे सुना ही नहीं है”