hi_tn/gen/50/18.md

1.9 KiB

उसके सामने गिर पड़े।

वे अपने सीरो को जमीन कि तरफ जुकाकर उसके सामने जुक गए। वह यूसुफ के लिए एक मानवता और आदर का संकेत था।

क्या मैं परमेश्‍वर की जगह पर हूँ?

यूसुफ यह सवाल का ईस्ते‍माल अपने भाईयों ले आराम के लिए पुछता है; मैं परमेश्‍वर कि जगह पे नही हुँ यां मैं परमेश्‍वर नही हुँ

तुम लोगों ने मेरे लिये बुराई का विचार किया था।

"तुमने मेरे खिलाफ बुराई करने का इरादा रखा था।

परमेश्‍वर ने उसी बात में भलाई का विचार किया।

परमेश्‍वर ने यह इरादा अच्छे के लिए रखा।

इसलिए अब मत डरो।

इसलिए मुझसे मत डरो।

मैं तुम्हारा और तुम्हारे बाल-बच्चों का पालन-पोषण करता रहूँगा।

"मैं हमेशा ध्‍यान रखुँगा कि तुम्‍हारे और तुम्‍हारे बच्चों के खाने के लिए पर्याप्त बोजन हो।

इस प्रकार उसने उनको समझा-बुझाकर शान्ति दी।

उसने उन पर दया करके उन्हें दिलासा दिया।