hi_tn/gen/49/26.md

1.3 KiB

सामान्‍य जानकारी।

याकूब ने यूसुफ और उसके वंशज को आशिर्वाद देना जारी रखा।

सनातन पहाड़ियों।

इसका अर्थ सनातन पहाड़ियों शब्‍द कि जगहा उनके पुर्वज भी हो सकते है।

वे यूसुफ के सिर पर बने रहेंगे।

यहाँ पे वे शब्‍द यूसुफ के पिता द्वारा दि गई आशिषों को दर्षा रहा है।

उसी के सिर के मुकुट पर जो उनके भाईयों का राजकुमार था।

याकूब कि यह चाह थी कि वे सब आशिषें उन पर भी हो जो उसके वंशजो में सबसे महत्‍वपुर्ण है अत: सबसै महत्‍वपुर्ण यूसुफ के वंश के सिर पर।

भाईयों का राजकुमार।

अपने भाईयों में सबसे उत्‍तम।