hi_tn/gen/49/25.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी।

याकूब ने यूसुफ और उसके वंशज को आशिर्वाद देना जारी रखा।

जो तेरी सहायता करेगा... जो तुझे आशीषें देगा।

इसका यह अर्वथ है की यहोवा यूसुफ के वंश की सहायता करेगा और उनको आशीषें देगा।

आकाश में की आशीषें।

आकाश में की आशीषें, का अर्थ है कि यहोवा आकाश से बारिश करके उनकी फसलों को बड़ाएगा।

नीचे से गहरे जल में की आशीषें।

वह उस गहरे जल कि बात कर रहा है जिसका जल नदियों और कुऔं में आता है।

और स्तनों, और गर्भ की आशीषें देगा।

यहाँ पे “स्तनों, और गर्भ“ उनकी सत्रियों के माँ बनने को और उनके बच्चो को दुध पिलाने कि आशीष को दर्षाता है।