hi_tn/gen/49/16.md

1.8 KiB

दान अपने जाति भाइयों का न्याय करेगा।

यहाँ पे दान अपने वंशजो को दर्षा रहा है,अत: दान के वंशज अपने लोगो का न्‍याय करेंगे।

अपने जाति भाइयों का।

इसका यह अर्थ हो सकता है की दान के लोग या इस्राएल के लोग।

दान मार्ग में का एक साँप होगा।

याकूब यहाँ पे दान के वंशजो को एक साप के सम्‍मान बता रहा हे कि जिस तरहा एक छोटा सांप घोड़े की नली को डसकर उसके सवार को पछाड़ खिलवाकर गिरा सकता है वैसे ही दान के वंशज भी थोड़े होंगे पर वे अपने दुश्‍मनो के लिए उतने ही खतरनाक भी होंगे। अत: दान के वंशज भी एक सांप के सम्‍मान होगे जो सड़क किनारे होता है।

हे यहोवा, मैं तुझी से उद्धार पाने की बाट जोहता आया हूँ।

इस वाक्‍य का यह अर्थ है कि यहोवा मैं तेरी बाट जोहता हुँ की तु मुझे आकर बच्‍चा ले।

बाट जोहना।

यहाँ पे याकूब अपने बाट जोहने कि बात कर रहा है।