hi_tn/gen/49/10.md

934 B

तब तक न तो यहूदा से राजदण्ड छूटेगा, \q न उसके वंश से व्यवस्था देनेवाला अलग होगा।

इस वाक्‍य का यह अर्थ है की शासन करने की शक्ति हमेशा यहूदअ के वशंजो के साथ रहेगी।

जब तक शीलो न आए ।

शीलोह का अर्थ है "श्रद्धांजलि।" अत: जब तक राष्ट्र उसे मानते हैं और उसे श्रद्धांजलि देते हैं

राज्य-राज्य के लोग उसके अधीन हो जाएँगे।

इसका यह अर्थ है कि राज्य-राज्य के लोग उसे मानेंगे।