hi_tn/gen/49/09.md

1.2 KiB

यहूदा* सिंह का बच्चा है।

इस वाक्‍य का यह अर्थ है कि याहूदा एक शेर के सम्‍मान शक्‍तिशाली है।

हे मेरे पुत्र, तू अहेर करके गुफा में गया है ।

तू मेरे पुत्र अपने शिकार को खाकर वापिस आ गया।

सिंहनी के समान।

जिस तरह एक सिंहनी वह एक दरजे की शिकरी होती है और उपने बच्‍चो कि रक्षा भी अच्‍छे से करती है।उसी सम्‍मान याकूब भी यहूदा को मानता है।

फिर कौन उसको छेड़ेगा।

इस वाक्‍य का यह अर्थ है कि यहूदा दुसरो के लिए एक ऐसा भय योग्‍य इनसान है जिसको कोई भी उसको जगाने हिम्‍मत नही करता।