hi_tn/gen/49/08.md

1.0 KiB

तेरे भाई तेरा धन्यवाद करेंगे... तेरे पिता के पुत्र तुझे दण्डवत् करेंगे।

इन दोनो वाक्‍यों क एक ही मतलब है,कि उसके भाई उसका आदर मान करेंगे।

तेरा धन्यवाद करेंगे, तेरा हाथ।

तेरे कामों के कारण तेरी प्रशंसा करेंगे।

तेरा हाथ तेरे शत्रुओं की गर्दन पर पड़ेगा।

इसका यह अर्थ है कि वह अपने‍ दुशमनों पे विज्‍य प्राप्‍त करेगा।

दण्डवत् करेंगे।

इसका यह अर्थ है कि अपने घुटनो के बल जुक्‍कर किसी को आदर और सम्‍मान देना।