hi_tn/gen/49/07.md

1.4 KiB

धिक्कार उनके कोप को, जो प्रचण्ड था; और उनके रोष को, जो निर्दय था।

यहाँ पर परमेश्‍वर कह रहा है कि मैं शिमोन और लेवी को उनके कोप जो प्रचण्ड था और उनके रोष के लिए जो निर्दय था, उनको शाप दुंगा।

धिक्कार उनके कोप को।

यहाँ पे परमेश्‍वर और एक नबी के रीशते को दर्षाया गुया हैं।

और उनके रोष को, जो निर्दय था।

और मैं उनके रोष के कारण जो निर्दय था उन्‍हें शाप दुगा।

मैं उन्हें याकूब में अलग-अलग और इस्राएल में तितर-बितर कर दूँगा।

यहाँ पे परमेश्‍वर कह रहे है कि वह शिमोन और लेवी के वशंजो को अलग अलग कर देगा और उन्‍हे इस्राएल में तितर-बितर कर दूँगा।