hi_tn/gen/49/05.md

2.0 KiB

शिमोन और लेवी तो भाई-भाई हैं।

यह दोनो जन्‍म से तो भाई ना थे पर याकुब ने इस बात पे जौर डाला कि दोनो ने साथ मिलकर शकैम के लोगो को मारा।

उनकी तलवारें उपद्रव के हथियार हैं।

उन्‍होने ने अपनी तलवारो का इस्‍तेमाल लोगो को दुख पँहुचाने को और उन्‍हे मारने के लिए किया।

हे मेरे जीव... हे मेरी महिमा।

इन दानो शब्‍दो का एक हि अर्थ है और यहाँ पे याकूब यह कहना चाह रहा है कि परमेश्‍वर ने स्‍वय उसको इतना आदर दिया है कि वह उन दुष्‍टो के कामो मे शामिल नही होना चाहता था।

उनके मर्म में न पड़; उनकी सभा में मत मिल।

यहाँ पे याकूब यह कहना चाह रहा था कि वह उनके इन दुष्‍ट कामों में उनका सहभागी नही बनना चाहता था।

बैलों को पंगु बनाया।

इस वाक्‍य हमे यह दर्शाता है की शिमोन और लेवी ने अपने आन्नद के लिए उन बैलों को विकलांग बना दिया।

पंगु बनाया।

इस वाक्‍य का यह अर्थ है कि किसी जानवर के पेर के रेशेदार ऊतक को काट देना ताकि वह चल ना सके।