hi_tn/gen/49/03.md

2.1 KiB

तू मेरा जेठा, मेरा बल, और मेरे पौरूष का पहला फल है।

इस पूरे वाक्‍य का यह अर्थ है कि याकूब बच्‍चों को जन्‍म देने में योग्‍य था,अत: याकूब के मर्द बनने के बाद रूबेन उसका जेठा अर्थ उसके पहला पुत्र हुआ।

प्रतिष्ठा का उत्तम भाग, और शक्ति का भी उत्तम भाग।

तू सम्‍मान और शक्ति में सबसे उत्‍तम होगा और सम्‍मान और शक्ति में तेरे से आगे कोई ना जा सकेगा।

जो जल के समान उबलनेवाला है।

इस वाक्य का यह अर्थ है कि याकूब अपने गुस्‍से को काभू में नहीं रख सकता और वह स्‍धिर नही है।

तू दूसरों से श्रेष्ठ न ठहरेगा।

तू अपने भाईयों से पहले न होगा ।

क्योंकि तू अपने पिता की खाट पर चढ़ा, तब तूने उसको अशुद्ध किया और मेरे बिछौने पर चढ़ गया।

इसका यह अर्थ है कि वह याकूब कि रखैल के साथ सोया जिससे उसने याकूब को शर्मिंदा किया।

तू अपने पिता की खाट पर चढ़ा... तू मेरे बिछौने पर चढ़ गया।

इसका अर्थ यह है कि याकूब का जेठा पुत्र उसकी रखैल के साथ सोया।