hi_tn/gen/48/21.md

1.5 KiB

तुम लोगों के संग रहेगा, और तुम को तुम्हारे पितरों के देश में फिर पहुँचा देगा।

यहाँ पे इस्राएल के सभी लोगो की बात कि जा रही है।

तुम लोगों के संग रहेगा।

परमेश्‍वर तुम्‍हारी मदद करेगा ओर तुम्‍हें आशिष देगा।

तुम को पहुँचा देगा।

तुमको ले जाएगा।

तुम्हारे पितरों के देश में।

तुम्हारे पुर्वजो के देश में।

मैं तुझको तेरे भाइयों से अधिक भूमि का एक भाग देता हूँ।

मैं तुझको तेरे भाइयों से अधिक एक पहाड़ कि चौटी देता हुँ।

तुझको।

यहाँ पर यूसुफ की बात की जा रही है।

जिसको मैंने एमोरियों के हाथ से अपनी तलवार और धनुष के बल से ले लिया है।

वह पहाड़ कि चोटी मैने एमोरियों से युध्‍द करके जीती है।