hi_tn/gen/48/11.md

1.3 KiB

कि मैं तेरा मुख फिर देखने पाऊँगा।

यहाँ पे मुख एक पुरे इनसान को दर्शा रहा है,अत: कि तुम्हे फिर देखने पाया।

घुटनों के बीच से।

जब यूसुफ ने अपने बेटों को इस्राएल के घुटनों के बीच बेठाया यह,यह दर्षाता है कि इस्राएल ने उन्‍हे अपनाया,यह याकूब से उन बच्‍चों को एक खास शिक्षा मिली।

अपने मुँह के बल भूमि पर गिरकर।

यूसुफ ने अपने घुटनो पे आकर अपने पिता को आदर दिया।

मनश्शे को अपने बाएँ हाथ से, कि इस्राएल के दाहिने हाथ पड़े।

यूसुफ ने मनश्‍शे को इस्राएल के दाहिने हाथ इसलिए रखा क्‍योकि वह बड़ा था और इसलिए भी कि वह बड़ी आशिष पाए।