hi_tn/gen/48/05.md

1.3 KiB

अब।

इस शब्‍द का प्रयोग उन जरुरी बातों पर ध्‍यान देने के लिए किया गया है जो आगे है।

एप्रैम और मनश्शे भी मेरे ठहरेंगे।

एप्रैम और मनश्शे दोनो ने भूमी का एक एक हिस्‍सा लिया हुआ था जैसा कि यूसुफ के भाइ ने किया था।

उनके पश्चात् तेरे जो सन्तान उत्‍पन्‍न हो, वह तेरे तो ठहरेंगे; परन्तु बँटवारे के समय वे अपने भाइयों ही के वंश में गिने जाएँगे।

यहाँ इस वाक्य के दो अर्थ हो सकते है 1) युसफ की सन्तान

एप्राता।

यह बैतलहम के शहर का ही दुसरा नाम था।

जो बैतलहम भी कहलाता है

बैतलहम को एप्राता नाम से भी जाना जाता है।