hi_tn/gen/47/29.md

1.7 KiB

जब इस्राएल के मरने का दिन निकट आ गया।

यह वाक्य इस्राएल के अनतिम समय को दर्षा रहा है।

यदि तेरा अनुग्रह मुझ पर हो।

यदि मेने तुज्‍हे प्रसन्‍न किया हो।

अनुग्रह मुझ पर हो।

दया कि दृष्टि।

तो अपना हाथ मेरी जाँघ के तले रख।

यह चिन्‍ह एक अटुट वादे को दर्शा रहा है।

तू मेरे साथ कृपा और सच्चाई का यह काम करेगा।

मेरे साथ एक सच्‍चाई वाला और विश्‍वास योग्‍य ब्रताव कर।

मुझे मिस्र में मिट्टी न देना।

यहाँ पर इस्राएल यूसुफ से बिनती कर रहा है।

जब मैं अपने बाप-दादों के संग सो जाऊँ।

इसका यह अर्थ यह है कि इस्राएल अपने मरने के बाद उसके बाप-दादे जो उससे पहले मर चुंके थे उनके साथ मिलने कि बात कर रहा है।

मुझसे शपथ खा।

मुझसे वादा कर।

उसने उससे शपथ खाई।

उसने उससे वादा किया।