hi_tn/gen/47/23.md

1.0 KiB

इसे तुम भूमि में बोओ।

ताकि तुम बोओ।

जो कुछ उपजे उसका पंचमांश फ़िरौन को देना, बाकी चार अंश तुम्हारे रहेंगे।

इसका यह अर्थ है कि वे अपनी उपज के पांच हिस्‍से करे जिसमें से वह एक फ़िरोन को अपने भूगतान के रूप में दे और बाकी का चोधा हिसा वे खुद रख ले।

बाकी चार अंश तुम्हारे रहेंगे और तुम अपने-अपने बाल-बच्चों और घर के अन्य लोगों समेत खाया करो।”

कि बाकी का चार अंश उपने लिए अपने घराने के लीए और अपने बच्‍चो के लिए रख ले।