hi_tn/gen/47/18.md

1.4 KiB

वे उसके पास आए।

वे लोग यूसुफ के पास आए।

हम अपने प्रभु से यह बात छिपा न रखेंगे।

यहाँ पर प्रभु शब्‍द यूसुफ को दर्शा रहा है,और लोग उससे कह रहे है कि वे उससे कुछ ना छिपाए रखेंगे।

हमारे प्रभु के सामने हमारे पास कुछ नहीं रहा।

इस वाक्‍य का यह अर्थ है कि मिस्रियों और कनानियों के पास यूसुफ को देने को ओर कुछ ना बचा था।

हम तेरे देखते क्यों मरें, और हमारी भूमि क्यों उजड़ जाए?

यहाँ पर वे लौग यूसुफ को कह रहे है की वे उन्‍हें मरने ना दे और उनकी भुमी कौ उजड़ने से बचा।

हम क्यों मरें...हम और हमारी भूमि।

क्‍योकि उनके पास बोने को कोई बीज ना था जिससे उनकी भूमि खराब हो गई, और उजड़ गई।