hi_tn/gen/47/05.md

1013 B

मिस्र देश तेरे सामने पड़ा है.

इसका अर्थ यह है कि मिस्र का सारा देश तेरे लिए खुला है।

इस देश का जो सबसे अच्छा भाग हो, उसमें अपने पिता और भाइयों को बसा दे; अर्थात् वे गोशेन देश में।

अपने पिता और भाइयों को गोशेन देश में बसा जो की सबसे बड़िया इलाका है।

यदि तू जानता हो, कि उनमें से परिश्रमी पुरुष हैं।

फ़िरोन यूसुफ से पुश रहा था की इनमें से कोई परिश्रमी पुरुष हैं जो मेरे जानवरो कि देख-बाल कर सके।