hi_tn/gen/45/04.md

1.4 KiB

मिस्र आनेवालों के हाथ बेच डाला था।

अर्थ अधिक स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है। "जिसे आप ने व्यापारी के गुलाम के रूप में बेचते थे वो मुझे मिस्र ले आया था।“

अब तुम लोग मत पछताओ।

परेशान मत हो।

जिसको तुम ने बेच डाला था

अर्थ अधिक स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है। "कि आपने मुझे एक दास के रूप में बेच दिया और मुझे यहां मिस्र भेज दिया“

तुम्हारे प्राणों को बचाने के लिये.

यहां "जीवन" उन लोगों के लिए खड़ा है जो यूसुफ ने अकाल के दौरान मरने से बचाए थे। "तो मैं कई लोगों की जान बचा सकता था“

अब पाँच वर्ष और ऐसे ही होंगे कि उनमें न तो हल चलेगा और न अन्न काटा जाएगा।

अकाल पांच साल तक चलेगा।