hi_tn/gen/42/14.md

28 lines
1.3 KiB
Markdown

# मैंने तो तुम से कह दिया, कि तुम भेदिये हो
“जैसे मैंने पहले ही कहा था, तुम जासूस हो।
# इसी रीति से तुम परखे जाओगे,
इस प्रकार मैं तुम्हारी परीक्षा लूंगा।
# , फ़िरौन के जीवन की शपथ।
मैं फिरौन के जीवन की कसम खाता हूँ।
# इसलिए अपने में से एक को भेज दो कि वह तुम्हारे भाई को ले आए,
अपने भाई को पाने के लिए आप में से किसी एक को चुनें कि वे उसे ले आए।
# और तुम लोग बन्दी रहोगे
बाकी तुम जेल में रहोगे।
# इस प्रकार तुम्हारी बातें परखी जाएँगी कि तुम में सच्चाई है
ताकि मुझे पता चल सके कि क्या तुम सच कह रहे हो।
# बन्दीगृह।
जेल में।