hi_tn/gen/42/05.md

1.1 KiB

इस प्रकार जो लोग अन्न मोल लेने आए उनके साथ इस्राएल के पुत्र भी आए।

इस्राएल के पुत्र अन्य लोगों के साथ अनाज लेकर मिस्र चले गए।

यूसुफ तो

अब "यूसुफ के बारे में जानकारी की पृष्ठभूमि से कहानी में परिवर्तन होता है।

देश का

यहां "भूमि" मिस्र को संदर्भित करती है।

देश के सब लोगों

अनाज खरीदने के लिए आए सभी देशों के सभी लोग।

यूसुफ के भाई आए।

यहां "आया" का अनुवाद "गया" के रूप में किया जा सकता है

बल गिरकर उसको दण्डवत् किया।

यह सम्मान दिखाने का एक तरीका था।